पटना ( 1 अक्टूबर ): पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं जिसका असर अब आम जनता पड़ रहा है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों हो रही है लगातार बढ़ोत्तरी को लेकर बिहार के विभिन्न ट्रांसपोर्ट यूनियनों ने बस के किराए में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है। किराए में यह बढ़ोतरी सोमवार यानी आज से लागू हो जाएंगी। बस किराए में 20 से 30 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।
पिछले दिनों परिवहन विभाग की ओर से कहा गया था कि 2014 के बाद से किराए में बढ़ोतरी नहीं की गई है, इसलिए बढ़ती महंगाई के कारण किराए में संशोधन किया जा रहा है। वृद्धि की गणना 2014 के किराए पर की जाएगी। किराए में होने वाली इस वृद्धि से आम आदमी की जेब पर असर पड़ना तय माना जा रहा है।
राज्य के सभी 38 जिलों में मिनी बस, बस, टैक्सी आदि के किराए में बढ़ोतरी की जा रही है। बढ़े हुए किराए के बाद पटना से मुजफ्फरपुर एसी बस का किराया 110 रुपए से बढ़कर 150 रुपए हो जाएगा, सामान्य बस का किराया 90 रुपए से बढ़कर 110 रुपए हो जाएगा।
पटना से मधुबनी एसी बस का किराया 240 रुपए से बढ़कर 300 रुपए हो जाएगा।
पटना से गया का किराया 145 से बढ़कर 185 रुपए हो जाएगा।