पटना, 09 जनवरी= पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के बाद उत्तर भारत को ठंड की आगोश में लाने वाला पश्चिमी विक्षोभ का असर बिहार में नहीं पड़ेगा। सोमवार को राजधानी पटना सहित प्रदेश के अन्य जिलों में सुबह दस बजे से निकली धूप दोपहर तक बना रहा है
जिससे लोगों को सर्दी से हल्की राहत मिली। हालांकि आकाश पूरी तरह से साफ नहीं था और आसमान में आंशिक बादल छाए रहे।
11 जनवरी से आकाश से बादल छटने की संभावना है। वहीं, नेपाल से आ रही उत्तरी हवा के कारण रात में तापमान गिर सकता है । इस कारण आकाश में बादल बना रहेगा जिससे कोहरा पड़ सकता है।
आगे पढ़े : प्रकाश पर्व की सफलता के सीएम ने दिए बिहार वासियों को बधाई.
मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों के अनुसार बिहार में पश्चिमी विक्षोभ का असर नही पड़ेगा। सुबह में कोहरा और बाद में धूप निकलेगी। 10 जनवरी आकाश में आंशिक बादल बना रहेगा, जबकि 11 जनवरी को बादल छट जायेगा। सोमवार को उत्तर बिहार में ठंड लोगों को सत्ता सकती है। राज्य के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान और न्यूनतम में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है।