खबरेबिहार

बिहार के 16 पुलिस कर्मी होंगे राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित .

पटना, 25 जनवरी= गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस कर्मियों के विशिष्ट कार्यों के लिए बिहार के 16 कर्मियों को समानित किया जाएगा। पुलिस मुख्यालय से मिली सूचना के अनुसार इन पुलिस कर्मियों को राष्ट्रपति गणतन्त्र दिवस (26 जनवरी) के अवसर पर मेडल दे कर सम्मानित करेंगे।

विभिन्न श्रेणी के तहत पुरस्कार पाने वाले चयनित पुलिसकर्मियों के नामों की घोषणा के अनुसार दो पुलिस पदाधिकारियों को उनकी विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार मिलेगा तथा 14 अन्य को पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि एडीजी (सीआईडी) पटना विनय कुमार और विगिलेंस इंस्पेक्टर कुमारी आस्था ठाकुर को उनकी विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार दिया जाएगा।

पुलिस मैडल के लिए पुलिस महानिरीक्षक पारसनाथ, पुलिस उप महानिरीक्षकशालीन, पुलिस अधीक्षक अरवल-दिलीप कुमार मिश्रा, एआईजी(बीएमपी ) मोहम्मद फरोगुद्दीन, एसपी कमांडेंट निलेश कुमार, इंस्पेक्टर विनय कुमार शर्मा, इंस्पेक्टर कृपाल चन्द्र जैसवाल, हवलदार जमालुद्दीन अंसारी तथा शमीम मोहम्मद खान, इंस्पेक्टर राजेश कुमार शर्मा, एएसआई अशोक कुमार झा, अरुण कुमार मिश्रा, रंजू देवी, तथा कांस्टेबल रतन कुमार मिश्रा का चयन किया गया है।

Related Articles

Back to top button
Close