बरसात ने किया करेले की खेती बर्बाद, हुआ लाखों का नुकसान
मुंबई, 24 अगस्त : नासिक जिले की येवला तहसील के मुखेड में हुई मूसलाधार बरसात के चलते भारी मात्रा में करेला की खेती बर्बाद हो गई है, जिससे लाखों के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
पिछले दिनों हुई मूसलाधार बरसात की वजह से भारी मात्रा में करेला की खेती को नुकसान पहुंचा है। इसी क्रम में भाष्कर चव्हाण नामक किसान ने दो हेक्टेयर क्षेत्र में करेले की खेती की थी। बरसात की वजह से उसे डेढ़ लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। करेला की खेती की शुरुआत अभी हाल ही में की गई थी जिससे करेला के एक करैट को 200 रुपये दाम मिल रहे हैं।
चव्हाण के अनुसार उसे इस बाग को खड़ा करने के लिए 60 हजार, करेले की रोपाई के लिए छह हजार, घेराबंदी हेतु तार के लिए 21 हजार, दवाई के लिए 40 हजार रुपये खर्च करने पड़े थे। ऐसे में कुल मिलाकर चव्हाण का डेढ़ लाख रुपये खर्च हुआ है।
करेले की खेती के नुकसान का सरपंच सचिन आहेर ने जायजा लिया तथा पटवारी और सर्कल ने पंचमाना भी किया है।