Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रराज्य

पालघर – 4 पुलिस कर्मी निलंबित, गोमांस तस्कर फरार मामला , बजरंग दल ने कड़ा किया रुख

पुलिस अब गलियों की छान रही है खाक .

केशव भूमि नेटवर्क / पालघर :- गोमांस तस्कर फरार मामले में पुलिस प्रशासन नें डियूटी पर तैनात 4 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है की पुलिस प्रशासन नें डियूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की लापरवाही व बजरंग दल के कड़े रुख को देखते हुए यह कार्रवाई की है. इस घटना के बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुवा है. और अब कई दिनों से पुलिस फरार इस गोमांस तस्कर को फिर से पकड़ने के लिए गलियों की खाक छान रही है .

वीडियो …..

वही इसे लेकर पालघर बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के मुकेश दुबे नें पालघर के डीएम ,राज्य के सीएम व अन्य श्रेष्ठ अधिकारियों को पत्र लिख कर फरार गोमांस तस्कर को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है. और पकड़े नही जाने पर इसे लेकर आंदोलन की चेतावनी भी दी है. मुकेश दुबे ने केशव भूमि को जानकारी देते हुए कहा कि एक तरफ जहां मनोर पुलिस अपनी जान पर खेल कर 3 खूंखार गोमांस तस्करों को गिरफ्तर किया था. इस दौरान इन तस्करों ने पुलिस को जान से मारने की कोशिश भी की थी. लेकिन वही दूसरी तरफ चंद पुलिस कर्मियों की लापरवाही से भिवंडी का रहने वाला तबरेश फारुख शेख नामक एक गोमांस तस्कर पालघर कोरोना सेंटर से पुलिस को चकमा देकर पुलिस हिरासत से फरार हो गया.जिसकी तलाश में अब पुलिस गली गली की खाक छान रही है. साथ ही उन्हों ने कहा कि पुलिस को इस मामले की गहराई में जाकर इस मामले की सही से जांच करना चाहिए. पुलिस को यह पता लगाना चाहिए कि यह गोमांस कहा जा रहा था, इस ट्रंपोर्ट का मालिक कौन है, जो गोमांस को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचा रहा है. यह किस गोदाम में रखा जाता है, और इन्हें कौन सप्लाई करता है. इन सब आरोपियों को गिरफ्तार कर उन पर कठोर क़ानूनी कार्यवाई करनी चाहिए.क्योंकि यह तीन लोग तो मोहरा है इनके पीछे सारे मास्टर माइंड बैठे है और इनका एक बड़ा चैन है।

आगे पढ़े क्या है पूरा मामला ………

Tags

Related Articles

Back to top button
Close