खबरेमहाराष्ट्रराज्य

पालघर में देशी कट्टा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

पालघर , 12 सितंबर : पालघर जिले के बोईसर पुलिस थाना अंतर्गत क्षेत्र से देशी कट्टा के साथ पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बोईसर पुलिस ने आरोपी पर आमर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगे की जांच में जुट गई है। 

0738e9d7-e20e-4b90-8d5d-047f5b22196b

बोईसर पुलिस थाने में कार्यरत पुलिस नाईक मुकेश रामचंद्र तटकरे (38) को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति देशी कट्टा के साथ आने वाला है और उसने इसकी सूचना अपने वरिष्ठों को दी और सूचना स्थल पर पाया कि एक संदेहास्पद व्यक्ति वहां मौजूद है। पुलिस नाईक मुकेश तटकरे ने उसे पकड लिया और थाने पर लाकर शिकायत दर्ज करवाया है कि उसे गुड्डू नामक व्यक्ति के पास से देशी कट्टा मिला है और उसने उस व्यक्ति को पकड़कर पुलिस थाने लाया है। 

कर्जमाफी के लिए कतार में 10 लाख फर्जी किसान : चंद्रकांत पाटिल

पुलिस ने भारतीय शस्त्र अधिनियम 1959 कलम 3,25 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच कर रहे पुलिस उप निरीक्षक सोमनाथ कदम के अनुसार गिरफ्तार आरोपी के पास किसी भी प्रकार के हथियार रखने का लाइसेंस नहीं है। उसे गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया, जहां से पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
Close