पालघर जिला : दुसरे विश्व युद्ध के दौरान का जिंदा बम मिलने से हडकंप ,पुलिस ने बैठाया पहरा
केशव भूमि नेटवर्क ,25 अप्रैल(palghar jila ) : मुंबई से सटे पालघर जिला के वाड़ा में खुदाई के दौरान जिंदा बम मिलने से इस क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.यह बम दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान का बताया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि वाड़ा तहसील के देवळी गाँव में महेंद्र पाटिल नामक किसान अपने खेत मे बांध बनाने के लिए खुदाई कर रहा था. उसी दरमियान उसे लोखंड का एक वस्तु दिखाई दिया. जब वहा मौजूद लोगो ने इसे ठीक से देखा तो इन्हें बम होने का शक हुआ .
जिसके बाद महेंद्र पाटिल ने इसकी सुचना वाड़ा पुलिस स्टेशन को दी सुचना मिलते है वाड़ा पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक शिंदे और वाड़ा के तहसीलदार
अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर देखा तो उन्हें भी, यह दुसरे विश्व युद्ध के दौरान का बम लगा .जिसके बाद तुरंत बम विरोधक दस्ते को इसकी सुचना देकर उन्हें तुरंत बुलाया गया .बम विरोधक दस्ते ने जब इसकी जांच की तो पता चला यह दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान का बम है और यह जिंदा है .
हालांकि की इसके बाद इस घटना की सुचना भारतीय सेना के अधिकारियो को देते हुए यहा पुलिस का पहरा लगा दिया गया है .
बताया जा रहा है की एक दो दिन में सेना के जवान आकर इस बम को डिस्पोज करेंगे .
आगे पढ़े :नाबालिग से रेप के में आसाराम को आजीवन कारावास की सजा , शिल्पी और शरद को 20 साल की कैद