पालघर एनसीपी के नगर सेवको का आमरण अनशन ख़त्म ,अपने ही मुद्दे में घिरते दिखे यह नगरसेवक .
केशव भूमि नेटवर्क:पालघर पांचबत्ती(हुतत्तमा स्तंभ)पर बिभिन्न मांगो को लेकर आमरण अनशन पर बैठे एनसीपी के नगर सेवको का अनशन बुधवार को खत्म हो गया .वही अनशन के दुसरे दिन विधान परिषद के विरोधी पक्ष नेता धनंजय मुंडे .विधायक आंनद ठाकुर .पालघर जिला अध्यक्ष सुनील भूसारा ने भी इस अनशन में अपनी उपस्थि दर्ज करायी .
. पालघर नगर परिषद के नगरसेवक व विरोधी पक्ष नेता मकरंद पाटिल .,फरीद लुलानिया , पालघर शहर अध्यक्ष असलम मणियार .पालघर महिम रोड ,मनोर रोड टेमभोड़े इन सडको में पड़े गढ्ढे, सरकारी अस्पताल में जल्द से जल्द गर्भवती महिलावो के सिजरिंग शुरू करने ,अधूरे गटर निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने,गटर बनाने में हुए भ्रष्टाचार की जाँच करके तुरंत दोषियों पर फौजदारी मामला दर्ज करने ,भगनी समाज स्कुल के सामने स्तिथ गार्डन का डेवलप करने व रोड लाईट लगाने में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए इन मुद्दों को लेकर मंगलवार को आमरण अनशन पर बैठे थे. साथ ही नगर सेविका बिंदिया दीक्षित ,वनिता प्रजापति ,श्वेता पाटिल ,नगर सेवक सचिन पाटिल ,पूर्व नगराध्यक्ष वर्तमान नगर सेवक नंदकुमार पाटिल ,प्रीतम पाटिल ,प्रवीण मोरे ,सुरेश दुबला , पालघर जिला सचिव अनिल गावड़ , पालघर तालुका अध्यक्ष सुभाष पाटिल ,अमर बाजपेयी , संजय धोत्रे ,व अन्य नगर सेवक / सेविका और एनसीपी के पदाधिकारी भी इनके सहयोग में इनके साथ साखली अनशन पर बैठे थे. दुसरे दिन जब विधान परिषद के विरोधी पक्ष नेता धनंजय मुंडे ,विधायक आंनद ठाकुर ,पालघर जिला अध्यक्ष सुनील भूसारा ने भी इस अनशन में अपनी उपस्थिती दर्ज करायी , और उसी दरमियान नगर परिषद के सीओ प्रशांत ठोंबरे सभी कामो जल्द से जल्द पूरा करने का और ,पालघर सरकारी अस्पताल के अधिकरी डॉ .गावित ने कहा की हमारे पास लेडिज डॉ .आचुकी और आने वाले 10 दिनों में मै सिजरिंग का काम शुरू कर दूंगा अधिकारियो द्वारा आश्वाशन मिलने के बाद धनंजय मुंडे ने अनशन कर्ताओ को जूस पिला कर अनशन ख़त्म कराया .
अनशन खत्म होने के बाद अनशनकर्ता मकरंद पाटिल ने कहा अगर हमारी माँगे अगर तय दिनों में पूरी नहीं की गयी तो राष्ट्रवादी फिर से उपोषण पर बैठने को मजबूर हो जाएगी फिर उसका जिम्मेदार प्रशासन रहेगा . वही उपस्तिथ लोगो को संबोधित करते हुए धनंजय मुंडे ने कहा गटर और रास्ते में हुए भ्रष्टाचार के लिए ACB और पालघर के कलेक्टर जाँच कर रहे . और जाँच में दोषियों पर कार्यवाई का आश्वासन भी दिया और आने वाले अधिवेशन में हम हककभंग भी लाएँगे .
नगराध्यक्ष और सत्ताधारी नगर सेवको ने अनशन को बताया स्टंट बाजी.
पालघर नगर परिषद के नगराध्यक्ष प्रियंका पाटिल और शिवसेना के नगर सेवको ने इस उपोषण को एक एनसीपी के नगरसेवको का एक स्टंट बाजी बताते हुए कहा की यह लोग पालघर की सडको को लेकर जबर दस्ती का राजनित करके अपनी राजनित चमकाने में लगे है .आज पालघर की सडको की जो हालत है उसके जिम्मेदार यह खुद है .जब माहिम रोड को बनाने के लिए नगर परिषद ने टेंडर निकला था उस टेंडर का इन्ही लोगो ने विरोध किया था जिसके कारण सडक का निर्माण काम रुक गया जिस प्रस्ताव में एनसीपी के विरोधी पक्ष नेता व नगर सेवक मकरंद पाटिल का नाम है ..पहले इन लोगो ने ही इन सडको का निर्माण काम रुकवाया और आज उसी सडको को लेकर यह लोग राजनीति कर रहे है .उसके बाद जब हमने इन सडको की मरम्मत का प्रस्ताव मंजूरी के लिए तब भी इन लोगो उसे न मंजूर कर दिया अगर इन लोगो को पालघर की सडको और उसके विकास को लेकर इतनी चिंता थी तो उस समय महिम रोड सड़क निर्माण काम का विरोध नहीं करना चाहिए था . जिसके बाद मुझे आखिर में मजबूरन नगर अध्यक्ष को 58 /2 के तहत एक अधिकार होता है जिसके तहत मैंने सडको में पड़े गड्ढे भरने का आदेश दिया जिस काम में बारिश के कारण थोडा दिक्कते आरही है . फिर भी जल्द से जल्द इन गड्ढो को भर दिया जाएगा .
कलेक्टर अभिजित बांगर ने इन सडको का पहले ही सचिव के पास भेजा है प्रस्ताव .
अभी हाल ही में इन सडको की दुर्दशा को लेकर जब पालघर के कुछ पत्रकरों ने पालघर के कलेक्टर अभिजित बांगर ने जानकारी देते हुए कहा था की मैंने पालघर रेलवे स्टेशन से लेकर पालघर -महिम रोड के निर्माण काम के लिए व साथ ही पालघर –मनोर सडक ,पालघर –बोईसर सडक .बोईसर –चिल्लाड फाटा सडक के चौहद्दी कारण के लिए पीडब्लूडी के सचिव को प्रस्ताव भेजा है जिसका काम बारिशा के बाद शुरू हो जाएगा .
……………………………………………………………………………………………………………………………………………..
इस प्रस्ताव में एनसीपी के विरोधी पक्ष नेता व नगर सेवक मकरंद पाटिल का नाम है . .यह वही कागजात है जिसपे मकरंद पाटिल के हस्ताक्षर है .जिसमे उन्हों ने सड़क निर्माण काम का विरोध किया है आप लोग खुद पढ़ ले . नगराध्यक्ष पालघर
………………………………………………………………………………………………………………………………………….