नोटा के इस्तेमाल के खिलाफ भाजपा ने मिलाया कांग्रेस के सुर में सुर
नई दिल्ली, 02 अगस्त : राज्यसभा के लिए गुजरात की तीन सीटों पर हो रहे चुनाव में नोटा के इस्तेमाल पर विपक्षी दल कांग्रेस के सुर में सुर मिलाते हुए भाजपा ने भी केंद्रीय चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाकर अपना विरोध दर्ज कराया है। पार्टी ने चुनाव आयोग से इस चुनाव के मद्देनजर नोटा का इस्तेमाल करने के आदेश को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग की है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की अगुवाई में पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात कर राज्यसभा के लिए गुजरात में हो रहे चुनाव में नोटा के इस्तेमाल का विरोध जताते हुए इस निर्देश को वापस लेने की मांग की।
भाजपा नेताओं ने आयोग से कहा कि राज्यसभा चुनाव में नोटा के इस्तेमाल को लेकर इस समय बहस छिड़ी हुई है। नोटा का इस्तेमाल सभी दलों के बीच आम सहमति के बाद ही होना चाहिए। वैसे भी राज्यसभा के चुनाव में कोई गुप्त मतदान नहीं होता ऐसे में नोटा को लागू करने की कोई आवश्यकता नजर नहीं आती।