उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

निकाय चुनाव : अयोध्या में भाजपा के ऋषिकेष की बड़ी जीत

फैजाबाद, 01 दिसम्बर (हि.स.)। निकाय चुनाव के नतीजे भाजपा के लिए एक बार फिर खुशी की सौगात लेकर आये हैं। पार्टी उम्मीदवार जहां कई जगहों पर बढ़त बनाये हुए हैं, वहीं अयोध्या नगर निगम के मेयर पद के लिए भाजपा के ऋषिकेष उपाध्याय ने जीत दर्ज की है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने सत्ता में आने के बाद अयोध्या को नगर निगम का दर्जा दिया था। इसके बाद यहां पहली बार मेयर का चुनाव हुआ और यह सीट भाजपा की झोली में गई। खास बात है कि योगी आदित्यनाथ ने अपने चुनाव प्रचार की शुरूआत भी अयोध्या से की थी। इसलिए इसे उनकी प्रतिष्ठा से भी जोड़कर देखा जा रहा था। वहीं जीत के बाद स्थानीय कार्यकर्ताओं से लेकर प्रदेश स्तरीय नेता बेहद गदगद हैं।इसके अलावा शहर में भाजपा के अधिकांश प्रत्याशी चुनाव जीत गए है। 
फैजाबाद में ये पार्षद जीते-
अयोध्या नगर निगम से पार्षद प्रत्याशियों के नतीजे
जनौरा वार्ड से भाजपा की अनीता सिंह जीती
साहबगंज वार्ड से बीजेपी की शकुंतला गौतम जीती
रामनगर वार्ड से बीजेपी के ओमप्रकाश अंदानी जीते
राम कोट वार्ड से बीजेपी के रमेश दास जीते
अवधपुरी वार्ड से बीजेपी की अशोका द्विवेदी जीते
बहादुरगंज वार्ड से सपा के राम भवन यादव जीते
सहादतगंज वार्ड स निर्दल प्रत्याशी हरिनाथ कक्कू जीते
विद्याकुण्ड वार्ड से भाजपा की सुमेरा देवी जीती
परमहंस राम मंगल दास वार्ड से सपा के हाजी असद अहमद जीते
राम चन्द्र परमहंस वार्ड से सपा की चमेली देवी जीती
रायगंज वार्ड से बीजेपी के नंदलाल गुप्ता जीते
राम प्रसाद बिस्मिल से पत्रकार सलमान हैदर निर्दल जीते
छोटी देवकाली वार्ड से बीजेपी के अनुजदास जी जीते
मणिराम दास छावनी वार्ड से बीजेपी की लक्ष्मी सिंह जीती
विभीषण कुंड वार्ड से भाजपा के पहलवान घनश्यामदास की पत्नी चमेला देवी पत्नी घनश्याम पहलवान जीती
चौक वार्ड से बीजेपी के सुधीर नारायण श्रीवास्तव जीते
जय प्रकाश नारायण वार्ड से भाजपा के अनिल सिंह जीते
झारखंडी वार्ड से बीजेपी के बृजेंद्र बहादुर जीते
बहुबेगम वार्ड से श्रद्धा निर्दल जीती
हनुमान कुंड से अभय जी की पत्नी अर्चना श्रीवास्तव निर्दल जीती
महात्मा गांधी वार्ड से भाजपा के दिनेश मौर्य जीते
लक्ष्मण घाट से बीजेपी के आलोक मिश्र जीते
अशफ़ाक़ उल्ला वार्ड से अजय पांडे सपा से जीते
सुभाष चंद्र बोस वार्ड से सोनू यादव सपा जीते
फतेहगंज वार्ड से नौशाद निर्दल जीते
आचार्य नंरेंद्र देव वार्ड से सादिक निर्दल जीते
रेलवे कॉलोनी कमलेश सपा से जीते
रेतिया वार्ड से श्याम लाल निर्दल जीते
नियावां वार्ड से बाबू नंन्दन सोनकर बीजेपी जीते
मीरापुर वार्ड से संजय पांडे कांग्रेस जीते
कंधारी बाजार वार्ड से बुद्धिपाल प्रजापति बीजेपी जीते
देवकाली वार्ड से बीजेपी की नीलम सिंह जीती
राम मनोहर लोहिया वार्ड से बीजेपी के राम नंदन तिवारी जीते
मोतीबाग वार्ड से विशाल पाल सपा जीते
सिविल लाइन वार्ड से बीजेपी की रीना सिंह जीती
भगत सिंह वार्ड से संतोष कुमार निर्दल जीते
निर्मोचन घाट वार्ड से बीजेपी के वीरचन्द जीते
विवेकानंद वार्ड से सपा की मुख्तर जहां जीती
भदरसा नगर पंचायत से सपा की रेहाना आगे बीजेपी पीछे
लालबाग वार्ड से बीजेपी की अन्नू जायसवाल जीती
सीताकुंड वार्ड से बीजेपी की मीरा जायसवाल जीती
स्वर्गद्वार वार्ड से सपा के महेंद्र शुक्ल जीते
अमानीगंज वार्ड से सपा की पूनम यादव जीती
अम्बेडकर नगर वार्ड से भाजपा की पुष्पा देवी जीती
मंगल पांडे वार्ड से बीजेपी के राजेश गौड़ 8 वोट से जीते सपा के जावेद हारे
श्यामा प्रसाद वार्ड 20 से समाजवादी पार्टी के जगत नारायण 264 वोट पाकर जीते भाजपा के जगदीश सोनकर को मिले 234 वोट
रिकाबगंज वार्ड नंबर 34 से सपा के उमेश यादव जीते भाजपा के भानु चुनाव हारे
बृहस्पति कुंड वार्ड से निर्दल हरिराम खजांची जी।।

Related Articles

Back to top button
Close