खबरेस्पोर्ट्स

धोखाधड़ी के मामले से बरी हुआ यह फुटबॉल प्लेयर

मैड्रिड, 06 मई = ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर नेमार पर लगाये गये धोखाधड़ी के मामले को हटा लिया गया है। स्पेन की उच्च न्यायालय ने इसकी जानकारी दी है। हालांकि उन्हें सांतोस से बार्सिलोना में ट्रांसफर के दौरान कर चोरी को लेकर लगाये गए भ्रष्टाचार मामले में स्पेन में अभी भी ट्रायल का सामना करना होगा।

बैडमिंटन कोच को भारत में उचित दर्जा नहीं मिलता : गोपीचंद

स्पेन में नेमार के अलावा उनके परिवार, मौजूदा बार्सिलोना अध्यक्ष जोसेप मरिया बार्तामियू और पूर्व अध्यक्ष सांद्रो रोसेल,एफसी बार्सिलोना और एनएन कंसलटोरिया कंपनी जिसे नेमार ने परिवार के साथ शुरू किया है| उन पर अभी भी भ्रष्टाचार के आरोपों में कार्रवाई चलेगी। बार्तामियू, रोसेल, बार्सिलोना और सांतोस के अलावा पूर्व सांतोस अध्यक्ष ओडिलियो रोड्रिगुएज पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था।

Related Articles

Back to top button
Close