देश में भगदड़ ने पहले भी ली हैं जिंदगियां……
मुंबई, 29 सितम्बर: एलफिन्सटन रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को हुई भगदड़ में 22 लोगों की मौत हो गई। फुट ओवर ब्रिज पर मची इस भगदड़ में 35 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। देश में इससे पहले भी भगदड़ की घटनाएं हो चुकी हैं जिनमें मौतों का आंकड़ा इससे भी ज्यादा रहा है।
– 15 अक्टूबर, 2016: वाराणसी के राजघाट पुल पर भगदड़, 25 की मौत, 60 घायल
– 10 फरवरी, 2013: इलाहाबाद में कुंभ के दौरान रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 36 मौतें, 39 लोग घायल।
– 13 अक्टूबर, 2013: मध्यप्रदेश के दतिया में रत्नगढ़ मंदिर के पास भगदड़ में करीब 89 लोगों की मौत।
मुंबई, एल्फिन्स्टन पुल दुर्घटना की होगी उच्च स्तरीय जांच : पीयूष गोयल
– 14 जनवरी, 2011: केरल के सबरीमाला मंदिर में भगदड़ से 106 श्रद्धालुओं की मौत।
– 4 मार्च, 2010: यूपी के प्रतापगढ़ के मनगढ़ धाम में 63 लोगों की मौत।
– 30 सितम्बर, 2008: जोधपुर के चामुंडा देवी मंदिर में भगदड़ से 120 लोगों की मौत।
– 3 अगस्त, 2006: हिमाचल प्रदेश के नैना देवी मंदिर में भगदड़ से 160 श्रद्धालु मारे गए।
– 27 अगस्त 2003: नासिक के कुंभ मेले में भगदड़ से गईं 40 जानें।
मुंबई : एल्फिन्स्टन-परेल रेलवे पुल पर भगदड़, 22 लोगों की मौत,30 लोग घायल