दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची अकाल तख्त एक्सप्रेस
कोलकाता, 12 अप्रैल (हि.स.)। बुधवार सुबह कोलकाता से रवाना हुई अकाल तख्त एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची गई। चलती ट्रेन में ही ट्रेन का इंजन खुल गया। मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता स्टेशन से ट्रेन के रवाना होने के कुछ ही देर बाद ट्रेन का इंजन ग खुलकर अलग हो गया। हालांकि ट्रेन की गति काफी धीमी होने के का रण एक बड़ी दुर्घटना टल गई। किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
रेस सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह 7.40 पर अकाल तख्त एक्सप्रेस कोलकाता स्टेशन से रवाना हुई और कुछ दूर ही गयी होगी कि उसका इंजन ट्रेन से खुलकर अलग हो गया। कोलकाता और दमदम स्टेशन के बीच यह घटना घटी। इंजन का कफलिंग खुल जाने की वजह से इंजन ट्रेन से अलग हो गया। रेस सूत्र ने बताया ट्रेन की गति काफी धीमी होने के का रण बड़ी दुर्घटना टल गई। घटना के 40 मिनट बाद फिर ट्रेन को रवाना किया गया।
अंधविश्वास के चक्कर में जमीन पर गले तक गाड़ा, प्राथमिकी दर्ज
पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवि महापात्र ने बताया कि ट्रेन से इंजन के अलग होने की कोई घटना ही नहीं घटी। ट्रेन के इंजन का प्रेसर पाइप खुल गया जिसे ठीक करके ट्रेन को करीब 8.30 बजे रवाना किया गया।