तबादले के लिए सिफारिश : 42 पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई के संकेत
मुंबई, 08 फरवरी (हि. स.)। अपना तबादला दूसरे पुलिस थानों में करने के लिए अनेक पुलिस अधिकारियों ने तबादला पत्र के साथ राजनेताओं के सिफारिश पत्र को जोड़ा है। ऐसे 42 पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करने का संकेत गृह विभाग ने दिया है।
गृह विभाग के पास सैकड़ों पुलिस निरीक्षकों ने अपना तबादला करवाने के लिए पत्र दिया है। इसमें से 42 पुलिस निरीक्षकों ने राजनेताओं जैसा कि विधायक, मंत्री और अन्य राजनेताओं के सिफारिश पत्र को जोड़ा है। गृह विभाग के अनुसार सिफारिश पत्र देने वालों में ज्यादा करके शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े, गिरीश बापट और चंद्रकांत पाटिल सहित अनेक विधायकों व राजनेताओं का समावेश है।
पतंग के धागे से महिला का गला कटा, स्कूटी से जा रही थी घर
गुरुवार को गृह विभाग ने 42 पुलिस निरीक्षकों के नाम का खुलासा करते हुए कहा है कि उनसे लिखित स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। इसके बाद तबादला पत्र के साथ राजनेताओं के सिफारिश पत्र को जोड़ने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।