डॉ अमरापूरकर की मौत के मामले में पुलिस ने 4 लोगो को किया गिरफ्तार
मुंबई, 18 सितम्बर : बॉम्बे अस्पताल के डॉक्टर दीपक अमरापूरकर की मौत मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मुंबई में 29 अगस्त को तेज बारिश के दौरान मेनहोल में गिरने से डॉक्टर दीपक अमरापूरकर की मौत हुई थी। इसके दो दिन बाद उनका पार्थिव शरीर वरलळी कोलीवाडा के पास पाया गया। मिली जानकारी के अनुसार इस मामले की जांच का आदेश दिया गया था।
फिल्म ‘स्पेशल-26’ की तर्ज पर चोरी करने पहुचे बदमाश , सच पता चलने पर परिवार ने की जमकर पिटाई …
जिससे दादर पुलिस ने परेल इलाके में रहने वाले सिद्धेश भेलसेकर, राकेश कदम व उसके भाई निलेश और दिनार पवार को गिरफ्तार किया है। इन लोगों पर डॉक्टर अमरापूरकर की मौत के लिए जिम्मेदार होने का आरोप लगाया गया है। पुलिस के अनुसार इन लोगों ने उस क्षेत्र में जमा हुआ पानी निकालने के लिए मेनहोल का ढक्कन हटाया था। इस तरह की जानकारी पुलिस को स्थानीय लोगों ने दी। इन लोगों को सात दिन की पुलिस हिरासत में स्थानीय कोर्ट ने भेजने का आदेश दिया। (हि.स.)।