नई दिल्ली, 09 अप्रैल (हि.स.) । भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी टी-20 क्रिकेट में 250 मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। दूसरे नंबर पर बायें हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना हैं,जिन्होंने 246 टी-20 मैच खेले हैं।
धोनी ने ये 250 मुकाबले भारत, इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स, राइजिंग सुपरजायंट और झारखंड के लिए खेले हैं। वहीं, सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने का रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज के कीरॉन पोलार्ड के नाम है।
इसके बाद वेस्ट इंडीज के ही ड्वेन ब्रावो का नंबर है, जिन्होंने 344 मैच खेले हैं। दक्षिण अफ्रीका के एल्बी मॉर्केल ने 298 मैच खेले हैं। चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज के ही क्रिस गेल हैं। नीदरलैंड्स के रेयान टेनडेसकाते ने अभी तक कुल 285 टी 20 मैच खेले हैं। पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों- शोएब मलिक और सोहेल तनवीर ने क्रमश: 271 और 252 टी 20 मुकाबले खेले हैं।