Sports. हैदराबाद, 06 अप्रैल = इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दसवें संस्करण के उद्घाटन मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 27 गेंदों पर 62 रन की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम हैदराबाद की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह ने कहा कि मैं अपनी इस फार्म को आगे बरकरार रखना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि वह अभी अपनी बल्लेबाजी का पूरा मजा उठा रहे हैं। पिछले दो साल में मेरी बल्लेबाजी में उतार-चढ़ाव रहा लेकिन अभी मैं वास्तव में अच्छा महसूस कर रहा हूं।
उन्होंने कहा, भारतीय टीम में वापसी से वास्तव में मुझे मदद मिली। अब मैं अधिक स्वच्छंद हो गया हूं और वापसी को लेकर चिंता नहीं कर रहा हूं। मैं केवल परिस्थितियों के अनुसार खेल रहा हूं।
IPL-10: हैदराबाद का जीत से आगाज, बेंगलोर को 35 रन से हराया
युवराज ने कहा कि कड़ी मेहनत और समर्पण से ही वह अच्छी फार्म में वापसी कर पाए। उन्होंने कहा, मैंने काफी गेंदे हिट की और बहुत अधिक अभ्यास किया। मैंने नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए काफी घंटे बिताए। इसके अलावा हैदराबाद हमेशा मेरे लिए भाग्यशाली मैदान रहा है। जब भी मैंने हैदराबाद में रन बनाये तब मैंने वापसी की है।