खबरेस्पोर्ट्स

जाधव और पांड्या ने अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया है : राहुल द्रविड़

नई दिल्ली, 21 जून = आईसीसी चैपियंस ट्रॉफी में भले ही भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस मैच में टीम में युवा बल्लेबाज केदार जाधव ने अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया है। यही वजह है कि पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ ने उनके बैटिंग क्रम को बदलने की सलाह दी है।

राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम को आगामी शुक्रवार से शुरू हो रहे विंडीज दौरे के लिए खेल रहे ग्यारह खिलाड़ियों में प्रयोग करने की सलाह दी है। द्रविड़ ने युवा बल्लेबाज केदार जाधव को अगले दौरे पर ज्यादा जिम्मेदारी देने की बात कही है। उन्होंने कहा जब आपके पास हार्दिक पंड्या जैसा खिलाड़ी हैं जिसके पास भारतीय टीम को आखिरी समय में भी बचाने की क्षमता है, ऐसे में केदार जाधव का नीचे बल्लेबाजी कराना ठीक नहीं है।

द्रविड़ का कहना है कि ‘पंड्या गेंदबाजी भी कर रहे हैं| उन्हें कुछ मैचों में चार या पांच नंबर पर बल्लेबाजी की जरूरत है ताकि वह अपने आप को और बेहतर कर सकें और ऐसे ऑलराउंडर बन सकें जो भारत के लिए उपयोगी हो।’ साथ ही इस दौर के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए चाइनमैन कुलदीप यादव को भी मौका देने की द्रविड़ ने वकालत की है।

गौरतलब है कि भारत विंडीज दौरे पर पांच एकदिवसीय और एक टी-20 मैच खेला जाएगा। द्रविड़ चाहते हैं कि इस दौरे पर टीम मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को मौका दे। इस टीम में दो युवा खिलाड़ी, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और चाइनमैन कुलदीप यादव को चुना गया है।

Related Articles

Back to top button
Close