Home Sliderखबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

गोरेगांव में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बुझाने का प्रयास जारी

मुंबई, 27 जनवरी : मुंबई उपनगर के गोरेगांव पूर्व में स्थित कामा इस्टेट परिसर के दो मंजिली गाले में शनिवार की सुबह भीषण आग लग गई। आग को बुझाने के लिए 15 दमकल गाड़ियों पर पहुंचकर अग्निशमन दल के जवानों ने आग को बुझाने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास शुरु कर दिया है। 

 पंचगंगा नदी में गिरी श्रद्धालुओं से भरी बस , 13 की मौत

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को गोरेगांव पूर्व के कामा इस्टेट परिसर में स्थित दो मंजिली गाले में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि सूचना पाते ही दमकल जवान मौके पर पहुंच गए, पर आग की भयावहता को देखते हुए 15 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग को बुझाने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास शुरु कर दिया गया। आग क्यों लगी, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है| आग से कितने का नुकसान हुआ है, यह भी स्पष्ट नहीं हुआ है। खबर लिखे जाने तक आग को बुझाने का प्रयास जारी था। (हि.स.)। 

Related Articles

Back to top button
Close