खबरे

गुरदासपुर: रावी पर बना अस्थाई पुल बहा, 8 गांवों का सम्पर्क देश से टूटा

गुरदासपुर, 13 दिसम्बर : पंजाब के गुरदासपुर जिले के दीनानगर के रावी नदी के मकोड़ा पत्तन पर बनाए गए अस्थाई पुल का एक हिस्सा बीती रात पानी का बहाव तेज होने के चलते बह गया है। इसके चलते रावी नदी के पार बसे 8 गांवों के लोगों का देश के अन्य भागों से संपर्क टूट गया है। नदी में पानी का बहाव काफी तेज होने के कारण किश्ती भी नहीं चल पा रही है। 

छह हफ्ते में भ्रूण के लिंग की जांच संबंधी आपत्तियों का हल निकालें : सुप्रीम कोर्ट

इस हादसे के बाद नदी के पास बसे गांव भरियाल, तूर, ममी चक्करगा, चेबे, लसियान, कजले, कुकर व झूमर आदि के करीब 5000 लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दूसरी तरफ अजनाला बीएसएफ की 164 बटालियन की तरफ से भारत पाकिस्तान की सीमा चौंकी नंगली के नजदीक से बीती रात रावी नदी से तीन पाकिस्तानी बेड़ियां (पाल वाली नौकाएं) जब्त की गई हैं। बीएसएफ आधिकारियों द्वारा इन बेड़ियों की जांच की जा रही है। (हि.स.)।

Related Articles

Back to top button
Close