खुबसूरत दिखने के लिए एक्ट्रेस को कितनी मेहनत करनी पड़ती हैं , ये जानिये सोनम कपूर से ….
पटना, सनाउल हक़ चंचल, स्टेट हेड
बॉलीवुड एक्ट्रेस को देखकर हर किसी की इच्छा उनके जैसे दिखने की होती है. एक्ट्रेस की पर्दे पर दिखने वाली खूबसूरती को लेकर सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चौंकाने वाला खुलासा किया है. उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में सोनम ने बताया है कि लोगों के बीच आने से पहले उन्हें सुंदर दिखने के लिए कितना कुछ करना पड़ता है.
सोनम ने लेटर में लिखा है कि हर लड़की शीशे के सामने खड़े होकर खुद को देखते हुये यह सोचती है कि वह सेलिब्रिटी की तरह क्यों नहीं दिखती. तो मैं उन सभी लड़कियों को बताना चाहती हूं कि कोई भी सेलिब्रिटी सुबह उठते के साथ ऐसा नहीं दिखता, जैसा आपको लगता है. सच तो यह है कि लोगों के सामने आने से पहले मुझे 90 मिनट मेकअप चेयर पर बिताने पड़ते हैं. कुछ लोग मेरे बाल बनाते हैं तो कुछ मेकअप करते हैं, वहीं कुछ मेरे नेल्स को शेप करते हैं. हर हफ्ते मेरी आईब्रो को शेप दी जाती है.
सोनम आगे लिखती हैं, मेरी बॉडी पर कन्सीलर लगाया जाता है. जिन जगहों पर मैंने कभी सोचा भी नहीं था ऐसे भागों पर भी कन्सीलर इस्तेमाल किया जाता है. अच्छी बॉडी के लिए मुझे सुबह 6 बजे उठना पड़ता है और 7:30 बजे तक मैं जिम में रहती हूं. बॉडी को फिट रखने के लिए मुझे शाम को भी एक्सरसाइज करनी पड़ती है और सोने से पहले भी मैं एक्सरसाइज करती हूं.
अच्छा दिखने के लिए मेकअप और जिम ही नहीं मुझे पूरा दिन क्या खाना है और क्या नहीं का भी ध्यान रखना होता है. इसके लिए पूरा दिन एक व्यक्ति मेरे साथ रहता है. मेरे खाने में इतनी चीजें शामिल नहीं होती, जितनी चीजें मेरे फेस पैक में इस्तेमाल की जाती हैं. इसके बाद मेरे कपड़े तय करने के लिए एक टीम काम करती है. इस सब के बाद भी अगर मैं सुंदर नहीं लगती तब फोटो को फोटोशॉप किया जाता है.
मैं इससे पहले भी बता चुकी हूं और अब भी कह रही हूं कि सेलिब्रिटी के लुक के पीछे बहुत बड़ी टीम, बहुत सारे पैसे और बहुत टाइम लगता है. तब जाकर आपके सामने सेलिब्रिटी लुक आता है. जो आप देखते हैं वह सच्चाई नहीं है. तो अगर अगली बार आप किसी 13 साल की लड़की को मैगजीन के कवर पर सेलिब्रिटी को निहारते हुए देखें तो आप उसका यह मिथ तोड़ना न भूलें. आप उसको बताएं की वह खुद बहुत खूबसूरत है. उसके दिमाग, उसकी स्माइल की तारीफ करें. उसके दिमाग में यह आने ही न दें कि उसमें कोई कमी है.