केएनयू में शेख हसीना और शर्मिला टैगोर को मिलेगी डीलिट उपाधि
कोलकाता (ईएमएसा)। पश्चिम बंगाल में शांतिनिकेतन के बाद शनिवार को आसनसोल स्थित काजी नजरूल विश्वविद्यालय (केएनयू) के दीक्षा समारोह में जमघट देखने को मिलेगा। यहां तीसरे दीक्षा समारोह में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना व प्रख्यात अभिनेत्री शर्मिला टैगोर को विश्वविद्यालय की ओर से डीलिट की उपाधि प्रदान की जाएगी।
हालांकि दीक्षा समारोह में सबसे ज्यादा कमी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की खलेगी, क्योंकि कार्यक्रम के अंतिम समय में मुख्यमंत्री ने यहां जाने का अपना कार्यक्रम टाल दिया है। दीक्षा समारोह में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी और शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन में विश्व भारती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शिरकत की थी।