कांग्रेस सांसद ने भगवान राम वाले बयान पर माफी मांगी, कहा- इसे दिया जा रहा है राजनैतिक रंग
नई दिल्ली, 10 अगस्त (हि.स.)। महाराष्ट्र से कांग्रेस के सांसद हुसैन दलवाई ने भगवान राम वाले अपने विवादित बयान पर माफी मांगी है। दलवाई ने कहा कि उन्होंने जो भी कहा वह गलत था, और वह माफी मांगते हैं। उनका कहना है कि वे किसी की भावनाओं को चोट नहीं पहुंचाना चाहते है लेकिन जान-बूझकर इसे राजनैतिक रंग दिया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि तीन तलाक बिल पर बयान देते हुए दलवाई ने कहा कि हमारे समाज में पुरुष वर्ग का महिलाओं पर वर्चस्व है। उन्होंने आगे कहा था कि श्रीरामचंद्र जी ने भी एक बार शक करते हुए अपनी पत्नी सीता जी को छोड़ दिया था। उनके इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया था।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की और उनके इस बयान की निंदा की। भाजपा नेताओं ने उन पर कार्रवाई की भी मांग की है। बहरहाल, दलवाई ने माफी मांगते हुए कहा है कि वह किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाना नहीं चाहते थे। उन्होंने जो भी कहा वह गलत था और वह इसके लिए माफी मांगते हैं।