नई दिल्ली, 21 जुलाई : भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी कश्यप, समीर वर्मा और एच एस प्रणय अमेरिका ओपन ग्रां प्री गोल्ड के पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये हैं। हंगरी के जेर्जली क्रौस के हटने के कारण कश्यप ने आसानी से दूसरे दौर में जगह बनायी। उस समय कश्यप 21-18,17-6 से आगे थे। इसके बाद कश्यप ने श्रीलंका के निलुका करुणूरत्ने को 21-19, 21-10 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। अगले दौर में कश्यप का सामना अपने ही देश के पांचवीं वरीयता प्राप्त समीर वर्मा से होगा।
समीर के कंधे की चोट से उबरने के बाद वापसी करते हुए क्रोएशिया के ज़्वोनिमीर डर्किंजक को 21-19, 25-27, 21-15 से हराया। इसके बाद उन्होंने नौवीं वरीय ब्राजील के योगर कोएल्हो 18-21, 21-14, 21-18 से मात दी।
वहीं, प्रणय ने आयरलैंड के जोशुआ मॅगी को 21-13, 21-17 से हराया। इसके बाद 48 मिनट तक चले मुकाबले में नीदरलैंड के मार्क कैलजौव को 21-8, 14-21, 21-16 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल में प्रणय का सामना जापान के आठवीं वरीयता प्राप्त कांता सुनेमेमा से होगा।