खबरे
करोड़ रूपये के साथ नालासोपारा में शिवसेना के नगर सेवक धनंजय गावंडे को इनकम टैक्स और ,ED के अधिकारीने किया गिरफ्तार
केशव भूमि नेटवर्क :- वसई गुरुवार को इनकम टैक्स और ED के अधिकारियो ने नालासोपारा में छापा डाल कर शिवसेना के नगर सेवक धनंजय गावंडे के पास एक करोड़ 11 लाख रूपये बरामद किया है जिसमे केवल 47 लाख 2000 की नयी नोट बरामद है ,
अधिकारियो ने जानकारी देते हुए बताया की उन्हें जानकारी मिली थी 15 नवम्बर को नालासोपारा से एक पोलो कार MH48 AS 4456 में बड़ी मात्रा पैसा जाने वाला है ,जिसके बाद 16 नवम्बर गुरुवार सुबह में इनकम टैक्स और ED के अधिकारियो ने क्राइम ब्रांच की टीम के साथ नालासोपारा पूर्व में ओसवाल नगरी जाल बिछा कर इस कार को पकड़ कर जब तलासी ली उस समय अंदर से बॉक्स में भरे हुए नोट बरामद हुए यह कार धनंजय गावंडे का ड्राइबर सुदर्शन आनंद सेरेगर चला रहा था और धनंजय गावंडे बगल की सीट पर बैठे थे ,
पुराने 500 के -35, 23, 500 / 1000 के -28 लाख 92 हजार , / 2000 के 47 लाख
दोनों लोगो को हिरासत में लेकर ठाणे के असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ़ इनकमटैक्स अधिकारी अशोक कुमार ,अंसारी शकील अहमद ,एस खिस्टोराज ,आयकर निरक्षक डिक्सन डेविस व अन्य अधिकारी जाँच में जुटे है , अभी तक यह सही पता नहीं चल पाया है की इतने बड़े पैमाने में यह नयी नोट कंहा से आयी अगर सूत्रों की माने तो आने वाले समय में और लोगो पर भी गाज गिर सकती है।