खबरेस्पोर्ट्स

एलिस्टेयर कुक ने कप्तान पद से दिया इस्तीफा.

लंदन, 06 फरवरी =  बाएं हाथ के बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक ने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया है। 32 वर्षीय कुक ने रिकार्ड 59 टेस्टों में इंग्लैंड की कप्तानी की। इंग्लैंड की टीम ने 2013 और 2015 में कुक की कप्तानी में एशेज जीता। गौरतलब है कि भारत के खिलाफ हाल ही में संपन्न टेस्ट श्रृंखला में 4-0 से मिली हार के बाद उनकी कप्तानी पर सवाल उठने लगे थे।

ये भी पढ़े : टेस्ट मैच पर बोले शाकिब, भारत में पहली बार खेलना होगा रोमांचक.

अपने फैसले पर कुक ने कहा कि यह मेरे लिए बड़ा ही कठिन निर्णय था, लेकिन मुझे पता है यह मेरे लिए और टीम के लिए सही समय पर लिया गया सही निर्णय है।

उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के लिए खेलना वास्तव में एक सम्मान की बात है और मैं एक टेस्ट खिलाड़ी के रूप में टीम में अपना पूरा योगदान देता रहूंगा और अगले कप्तान की पूरी मदद करूंगा।

Related Articles

Back to top button
Close