उत्तर प्रदेशखबरेराज्य

एनएच-86 पर हादसे में मां-बेटे की मौत

हमीरपुर, 10 अक्टूबर (हि.स.)। यूपी के हमीरपुर जिले में कानपुर-सागर नेशनल हाइवे-86 पर मंगलवार को तेज रफ्तार डीसीएम गाड़ी ने मोटरसाइकिल सवार एक ही परिवार के तीन लोगों को रौंद दिया जिससे मां-बेटे की मौके पर मौत हो गयी जबकि मृतक की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसे सरकारी हास्पिटल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। 

पंधरी निवासी दीपक सिंह (35) अपनी पत्नी रोशनी (30) व मां रामलली (65) के साथ मंदिर जाने के लिए घर से निकले। मोटरसाइकिल से तीनों चन्दपुरवा गांव में बहुचर्चित इटरा के बजरंग बली मंदिर पहुंचे जहां हनुमान जी के दर्शन के बाद तीनों बाइक से मौदहा के लिये चले। नेशनल हाइवे-86 पर डीसीएम की टक्कर से मोटरसाइकिल लोहे के डिवाइडर से टकरा गयी।

मौके पर दीपक सिंह व उसकी मां की मौत हो गयी। मोटरसाइकिल में पीछे बैठी मृतक की पत्नी रोशनी बुरी तरह घायल हो गई। सुमेरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस न आने पर एक टैम्पो से घायल रोशनी को अस्पताल भिजवाया। हमीरपुर सदर अस्पताल की इमरजेंसी में फिलहाल रोशनी का इलाज चल रहा है मगर उसकी हालत नाजुक है।

Related Articles

Back to top button
Close