Uttarakhand. देहरादून, 21 फरवरी= उत्तराखण्ड के 13 जिलों के 69 विधानसभा में हरिद्वार जिले के लक्सर विधानसभा में 81.87 प्रतिशत सबसे अधिक है जबकि अल्मोड़ा के सल्ट में 45.74 प्रतिशत के साथ सबसे कम मतदान वाला विधानसभा क्षेत्र है।
राज्य के हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में 81.69 प्रतिशत, पिरान कलियर 81.43 प्रतिशत, उधमसिंह नगर के सितारगंज विधानसभा में 81.21 प्रतिशत, रूद्रपुर जिले के गदरपुर विधानसभा में 80.71 प्रतिशत मतदान हुआ।
वहीं राज्य में अल्मोड़ा के सल्ट विधानसभा में सबसे कम 45.74 प्रतिशत और पौड़ी गढ़वाल के चैबट्टाखाल में 46.88 प्रतिशत, लैन्सडाउन 47.95 प्रतिशत, टिहरी गढ़वाल के घनसाली में 48.79 प्रतिशत वोटरों ने मतदान किया।