आधा सिर मुंडवाकर किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन !
National. नई दिल्ली, 02 अप्रैल = तमिलनाडु के किसानों का लगातार जंतर-मंतर पर प्रदर्शन जारी है। रविवार को किसानों ने एक और अनूठे तरीके का विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने अपने सिर को आधा मुंडवाकर विरोध जताया।
धरने पर बैठे हैं
तमिलनाडु से 100 के करीब किसान पिछले कई दिनों से ऋण माफी और आर्थिक सहायता के लिए धरने पर बैठे हैं और प्रतिदिन अलग-अलग तरीकों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके हाथों में नरमुंड भी है।
प्रशांत भूषण का विवादित बयान, भगवान श्रीकृष्ण को बताया छेड़ने वाला !
उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु में सूखे की मार झेल रहे किसानों को केंद्र सरकार की तरफ से दो हजार करोड़ रुपये की सहायता दी गई है। केंद्र सरकार की तरफ से कल (शनिवार को) इसका ऐलान किया गया। पत्र सूचना कार्यालय की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने सूखे और कर्ज की मार झेल रहे किसानों के लिए 2014.45 करोड़ रुपये की सहायता जारी की है।