पटना, सनाउल हक़ चंचल-पेट्रौल-डीजल की कीमत लगातार देश में बढ़ रही है. 14 सितंबर के बाद आज लगातार दूसरे दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की गई है. पेट्रोल-डीजल की कीमत हर रोज तय किये जाने से जहां तेल कंपनियों को खूब फायदा हो रहा है वहीं आम जनता महंगाई की मार झेलने पर विवश हो गई है. दुनिया भर में कच्चे तेल की कीमत 2014 की तुलना में भले बहुत अधिक घट गई हो, लेकिन भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमत लगातार बढ़ाई जा रही है. परिणाम 14 सितंबर 2017 की तुलना में 15 सितंबर 2017 को पेट्रोल-डीजल की कीमत फिर से बढ़ा दी गई है . कीमतों में हो रहे इजाफे से जनता अब परेशान होने लगी है. पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाये जाने से अब टेम्पू, बस सबके किराये के साथ-साथ खाद्य पदार्थों के भी दाम बढ़ जाने की संभावना है.
आसमान छू रही कीमत को कंट्रोल करने की बजाय पेट्रोलियम मंत्री ने कहा है कि पेट्रोल-डीजल डीरेगुलेट ही रहेगा. इसके कीमत तय करने के तरीके में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. आपको बता दें कि पटना में आज 15 सितंबर को पेट्रोल की कीमत बढ़ने के बाद 74.76 रुपये प्रति लीटर हो गई है, वहीं कल 14 सितंबर को पेट्रोल की कीमत बढ़ने के बाद 74.72 रुपये प्रति लीटर हो गई थी जबकि 13 सितंबर को 74.71 रुपये प्रति लीटर थी. मतलब यह है कि हर दिन पैसे में बढ़ोतरी कर चुपके से आम जनता पर महंगाई का बोझ बढाया जा रहा है. 1 जुलाई 2017 के बाद पेट्रोल की कीमत 8.74 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुकी है.