अरुणाचल में गिरा वायु सेना का MI-17 हेलीकॉप्टर , पायलट समेत 7 की मौत
इटानगर, 06 अक्टूबर : अरुणाचल प्रदेश के तवांग में शुक्रवार की सुबह फिर से एक बार वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि मृतकों की शिनाख्त होनी बाकी है। हादसे की वजह खराब मौसम बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर एमआई-17वीं प्रदेश के तवांग जिला शहर से अंतरराष्ट्रीय आउट पोस्ट पर सामान पहुंचाने के लिए रवाना हुआ था। हादसा तवांग से लगभग 130 किमी से अधिक दूर बेहद दुर्गम इलाके तवांग व सेलापास के बीच यांगची के जांग में हुआ है। हादसा सुबह 6.20 मिनट पर हुआ। हादसे की वजह खराब मौसम को भी बताया जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर तवांग के खारीमो हैलीपैड से अंतरराष्ट्रीय सीमाई आउट पोस्ट पर सामान पहुंचाने गया था। सामान पहुंचाकर अंतरराष्ट्रीय सीमाई आउट पोस्ट तपोगर हेलीपैड से टेकअप करते समय ही हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। सूत्रों ने बताया कि हेलीकॉप्टर में अपने आप अचानक आग लग गई। आग लगने के चलते अनियंत्रित हेलीकॉप्टर पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसके चलते हेलीकॉप्टर में सवार पायलट समेत सभी 7 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई।
सूचना मिलते ही वायु सेना के हेलीकॉप्टर राहत व बचाव कार्य के लिए रवाना हो गए हैं। तवांग से पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। तवांग जिला प्रशासन पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है।
जवानों के प्रति राष्ट्रपति ने जताया शोक
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वायुसेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर के दुर्घटना ग्रस्त होने के कारण उसमें सवार सात जवानों की मौत पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। (हि.स.)।