Home Sliderखबरेविदेश

अफ़ग़ानिस्तान: जर्मन दूतावास के निकट धमाका, 49 मरे

काबुल, 31 मई = अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को एक आत्मघाती कार बम धमाके में कम से कम 49 लोग मारे गए हैं और 320 अन्य जख़्मी भी हुए हैं। धमाका जर्मन दूतावास के पास हुआ है। इसी इलाक़े में सारे विदेश दूतावास हैं। जब लोग दफ़्तरों के लिए निकल रहे थे तभी यह विस्फोट हुआ। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।

kabul dhamaka 3

सूत्रों के मुताबिक, जब धमाका हुआ तो काबुल के आसमान में अंधेरा छा गया था। विस्फोट स्थल से सौ मीटर की परिधि में घरों को भी नुक्सान पहुंचा है। घायलों को हॉस्पिटलों में भर्ती कराया जा रहा है।

kbul dhamaka
बीबीसी के अनुसार,बड़ी संख्या में लोग धमाके में लोग जख़्मी हुए हैं। पुलिस ने धमाके वाले इलाक़े कोअपने घेरे में ले लिया है। हाल के महीनों में काबुल में कई धमाके हुए हैं। इन धमाकों को लेकर पूरे अफ़ग़ानिस्तान में सुरक्षा से जुड़ी चिंता और गहरी हो गई है।

इस महीने की शुरुआत में एक आत्मघाती हमलावर ने नाटो देशों के एक रक्षा दल पर हमला किया था तब यह दल अमरीकी दूतावास से होकर गुजर रहा था। उस हमले में कम से कम आठ लोग मारे गए थे।

Related Articles

Back to top button
Close