नई दिल्ली, 04 नवंबर (हि.स.)। हॉकी इंडिया ने शनिवार को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के बेंगलुरु सेंटर में पुरुषों के 18 दिवसीय राष्ट्रीय शिविर के लिए 35 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। इस शिविर के जरिये भुवनेश्वर में 1 दिसंबर 2017 से होने वाले हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल की तैयारी की जायेगी। खिलाड़ी शिविर के लिए 5 नवंबर को रिपोर्ट करेंगे।
35 सदस्यीय कोर ग्रुप में 18 सदस्यीय एशिया कप विजेता टीम शामिल है। साथ ही ग्रुप में उन खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है जो ऑस्ट्रेलियाई हॉकी लीग में भारतीय ए टीम का हिस्सा थे।
ग्रुप में मनप्रीत सिंह, एसवी सुनील, सरदार सिंह, हरमनप्रीत सिंह, चिंगलेन्साना सिंह, गुरुजंत सिंह, रमनदीप सिंह, एसके उथप्पा, हरजीत सिंह, दीप्सान तिर्की, आकाशदीप सिंह, वरुण कुमार, अरमान कुरेशी, अफान यूसुफ, गोलकीपर आकाश चिक्ते और सूरज करकरे, विकास दहिया और पीआर श्रीजेश शामिल होंगे जो चोट के कारण लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं।
35 सदस्यीय कोर ग्रुप इस प्रकार है-
गोलकीपर : आकाश चिक्ते, पीआर श्रीजेश, विकास दहिया और सूरज करकरे।
डिफेंडर : दिप्सान तिर्की,परदीप मोर,बिरेंद्र लाकड़ा,कोठाजीत सिंह,सुरेंद्र कुमार,रुपिंदरपाल सिंह, हरमनप्रीत सिंह,जसजीत सिंह कुलाल,
गुरिंदर सिंह,अमित रोहिदास और वरुण कुमार।
मिडफील्डर : चिंगलेन्साना सिंह, एस.के. उथप्पा,सुमित,सतबीर सिंह,सरदार सिंह,मनप्रीत सिंह,हरजीत सिंह,नीलकांत शर्मा,मनप्रीत (जूनियर) और सिमरनजीत सिंह।
फॉरवर्ड : रमनदीप सिंह, एसवी सुनील,तलविंदर सिंह,मनदीप सिंह,अफान यूसुफ, निक्कीन थिमैयाह,गुरुजंत सिंह,आकाशदीप सिंह, ललित उपाध्याय और अरमान कुरैशी।