Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

हिमाचल प्रदेश : मोदी के बाद अब राहुल गाँधी की रैली की तैयारी

नई दिल्ली, 24 अप्रैल (हि.स.) कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली नगर निगम चुनावों के सम्पन्न होने के बाद हिमाचल जाकर रैलियों की तैयारी कर रहे हैं। खास बात यह है कि राहुल की यह रैली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिमला के प्रस्तावित दौरे के ठीक बाद होगी।

प्रधानमंत्री की 27 अप्रैल को हिमाचल की राजधानी शिमला में रैली करेंगे। इस सिलसिले में कांग्रेस नेता राज्य के तमाम मुद्दों और मोदी के रैली की नजरें गड़ी हुई हैं। इससे पहले राहुल गांधी ने पिछले साल धर्मशाला में विधानसभा के शीत सत्र के समापन के बाद हिमाचल में रैली की थी। यह रैली भी उस वक्त पीएम नरेंद्र मोदी की मंडी रैली के बाद रखी गई थी।

हालांकि, सूत्रों के अनुसार शीर्ष नेताओं का निर्देश है कि राहुल की धर्मशाला रैली के बाद ही अन्य तीनों लोकसभा क्षेत्रों में भी उनकी रैलियां की जाएं।

गूगल ने कन्नड़ सुपरस्टार राजकुमार को विशेष डूडल बनाकर किया याद

उल्लेखनीय है कि हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू और परिवहन मंत्री जीएस बाली समेत पार्टी के कई स्थानीय नेता पिछले कई दिनों से दिल्ली में थे। इसी वजह से राहुल ने हिमाचल दौरे की योजना बनाई है।

Related Articles

Back to top button
Close