खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य
हरिश्चंद्र जाधव चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से “आरोग्यम पुरस्कृत” दवाखाना का उद्धघाटन
जांच फीस मात्र १० रूपये, मुफ्त दवा और सामान्य दवा ५० से ६० प्रतिशत की छूट
–
नालासोपारा(आर एन सिंह) तालुका में नागरिकों के स्वास्थ्य को लेकर “आरोग्यम पुरस्कृत” दवाखाना का उद्धघाटन किया गया है| यह उद्धघाटन हरिश्चंद्र जाधव चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से किया गया| इसके तहत लोगों को जांच फ़ीस, मुफ्त दवा और सामान्य दवा में ५० से ६० प्रतिशत की छूट दी गयी है|
–
ज्ञात हो कि नालासोपारा पूर्व टॉकी रोड अंतर्गत विरार रोड स्थित दत्त नगर पार्वती निवास में “आरोग्य पुरस्कृत” उचित मूल्य पर दवाखाना का उद्धघाटन किया गया है| १६ जनवरी २०१७ को बहुजन विकास आघाड़ी और हरिश्चंद्र जाधव चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आम नागरिकों के लिए यह सेवा उपलब्ध कराई गयी है| गौरतलब है कि ट्रस्ट के अध्यक्ष अरुण हरिश्चंद्र जाधव बविआ के वार्ड क्रमांक ५२ के नगर सेवक और पालघर जिला समिति सदस्य भी है|
–
इनके द्वारा नागरिकों के स्वास्थ्य को लेकर “आरोग्यम पुरस्कृत” के माध्यम से किफायत मूल्य पर दवा मुहैया कराई जा रही है| १६ जनवरी २०१८ से प्रारंभ यह सुविधा क्षेत्र की जनता को सोमवार से रविवार तक सुबह १०.०० से १.३० बजे तक प्रतिदिन उपलब्ध होगी| इसके तहत जांच फीस मात्र १० रुपये, मुफ्त में दवा और सामान्य दवा में ५० से ६० प्रतिशत की छूट दी जा रही है, जहां प्राइवेट अस्पतालों में साधारण बीमारी को लेकर भी भारी भरकम चार्ज देना पड़ता है इस स्थिति में ट्रस्ट की ओर से सामान्य नागरिकों के लिए यह सुविधा काफी उपयोगी सिद्ध साबित होगी|