‘हनुमान द दमदार’ फिल्म पर चली सेंसर की कैंची
मुंबई, 31 मई = सेंसर बोर्ड की कैंची से हनुमान जी भी नहीं बच पाए। इस शुक्रवार को रिलीज होने जा रही एनीमेशन फिल्म ‘हनुमान द दमदार’ के कुछ सीनों पर सेंसर की कैंची चलने की जानकारी मिली है।
सेंसर बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक, फिल्म में हनुमान जी के कई संवादों, जिनको सलमान खान की आवाज में डब किया है। उसकी भाषा को सेंसर बोर्ड की ओर से आपत्तिजनक माना गया है और इसमें बदलाव के आदेश दिए गए हैं। सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पहलाज निहलानी का कहना है कि भगवान के मुंह से बोले गए इस तरह के संवादों से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है, इसलिए बदलाव के लिए कहा गया।
अभिनेत्री गीता कपूर को मिला इस घर का सहारा
ये फिल्म बच्चों के लिए बनाई गई है और पहलाज की दलील है कि इस तरह के संवाद बच्चों की कोमल भावनाओं को भी आहत कर सकते हैं। सेंसर ने इस फिल्म को यूए सार्टिफिकेट के साथ रिलीज होने की अनुमति दी है। इस वजह से ज्यादा बच्चे इस फिल्म को नहीं देख पाएंगे।