Home Sliderखबरेदेशनई दिल्लीविदेश
मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, मिस वर्ल्ड-2017 के खिताब से नवाजा गया.
नई दिल्ली, 18 नवम्बर: भारत की मानुषी छिल्लर को 2017 का मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया गया है। प्रियंका चोपड़ा के 17 साल बाद किसी भारतीय युवती को इस खिताब से नवाजा गया है। 20 वर्षीय मानुषी को मिस फेमिना 2017 का ‘मिस इंडिया’ चुना गया था।
राष्ट्रपति ने मानुषी छिल्लर को दी मिस वर्ल्ड बनने की बधाई…
मानुषी मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं और डॉक्टर बनना चाहती हैं। मानुषी के पिता मित्रवासु छिल्लर और मां नीलम छिल्लर डॉक्टर हैं।मानुषी का परिवार हरियाणा में झज्जर जिले के बहादुर गढ़ के समीपवर्ती गांव से हैं लेकिन अब दिल्ली में बस गया है। चीन में आयोजित इस प्रतियोगित में सफलता पाने वाली मानुषी को बधाई देने वालों को तांता लग गया है।(हि.स.)।
राहुल गांधी ने मानुषी छिल्लर को दी मिस वर्ल्ड बनने की बधाई..