स्व. जयललिता को मिली राहत , सरकारी तोहफों के निजी इस्तेमाल का मामला .
Tamilnadu. चेन्नई, 06 मार्च = भूतपूर्व मुख्यमंत्री जयललिता और एक अन्य नेता जो दोनों अब इस दुनिया में नहीं है, को एक केस से उच्चतम न्यायालय ने राहत दी है।
दरअसल जयललिता के खिलाफ चल रहे कई आरोपों में एख मामला सरकारी गिफ्ट के निजी इस्तेमाल में लेने का है। जिसमें सीबीआई ने मामला दर्ज कर जांच की है कि जयललिता को प्राप्त सरकारी उपहारों का वो उपयोग निजी तौर पर करती थी। ऐसे में कुल तोहफे जो सरकारी तौर पर थे उनकी कीमत दो करोड़ के करीब है। वहीं, जयललिता के अलावा एक अन्य अजगु तिरुनावकरासू और सैंकोटइया को भी इस मामले में मुल्जिम बनाया गया था।
ये भी पढ़े : स्वास्थ्य मंत्री ने पन्नीरसेल्वम के आरोपों का खंडन किया .
ऐसे में जब आज इस मामले पर सुनवाई हुई तो सुप्रीम कोर्ट ने जयललिता व एक अन्य को मामले में राहत दी। कोर्ट ने कहा कि चूंकि दोनों लोगों की मृत्यु हो चुकी है तो सुनवाई अब नहीं होगी। वहीं, वर्तमान की पलानीसामी सरकार में शिक्षा मंत्री सेंकोट्टइया पर केस जारी रहेगा।