स्मॉग के कारण सड़क-रेल यातायात प्रभावित
नई दिल्ली, 07 नवम्बर (हि.स.)। धुएं और कुहासे के मिश्रण से बने स्मॉग ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। इससे जहां लोगों को आंखों में जलन की शिकायत हुई वहीं रेल व सड़क यातायात को भी बुरी तरह प्रभावित कर दिया।
स्मॉग के कारण द्श्यता बेहद कम हो जाने से वाहन चालकों का खासी दिक्कत हुई। ऐसे में सुबह के समय वाहनों की रफ्तार थम गई और दफ्तर जाने वालों को सड़कों पर भारी ट्रैफिक से जूझना पड़ रहा है। स्मॉग के कहर से रेल परिचालन भी अछूता नहीं रहा और 12 रेलगाड़ियां अपने पूर्व निर्धारित समय से विलंब से रवाना हुईं। वहीं सुबह की सैर पर निकलने वालों ने स्मॉग के कारण आंखों में तेज जलन महसूस की।
दिल्ली के लोधी रोड इलाके में इस दौरान वायु गुणवत्ता बेहद खराब दर्ज की गई। यहां की आबोहवा में पॉल्यूशन के सबसे छोटे कण यानि पीएम-2.5 (पार्टिकुलेट मैटर) और पीएम 10 को गत दिनों के मुकाबले खराब श्रेणी का पाया गया।