वाशिंगटन, 22 नवम्बर (हि.स.)। सोमालिया में अल कायदा से जुड़े अल-शबाब समूह के ठिकाने पर अमरीका के हवाई हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। यह जानकारी बुधवार को अमेरिकी सैन्य सूत्रों से मिली।
समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, अमरीकी रक्षा अधिकारी ने कहा कि अल-शबाब के प्रशिक्षण शिविर पर यह हवाई हमला किया गया।
उधर, अमरीकी-अफ्रीका कमान ने एक बयान जारी कर कहा, “सोमालियाई सरकार के साथ मिलकर अमरीकी बलों ने सोमालिया में मंगलवार को स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े 10 बजे (वैश्विक समयानुसार साढ़े सात बजे) अल-शबाब के खिलाफ हवाई हमला कर 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया गया।”
सोमालिया में अब 500 अमेरिकी सैनिक हैं। वहां अल-शबाब के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका अफ्रीका का समर्थन करता है। इस साल अब तक पेंटागन ने 29 हमले किए। इनमें से 7 हमले 9 से 14 नवंबर के बीच किए गए।