सेना प्रमुख की चेतावनी को रिजिजू ठहराया जायज.
National. नई दिल्ली, 16 फरवरी = केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने कश्मीर में सैनिकों पर पत्थर फेंकने वालों को सेना प्रमुख बिपिन रावत की चेतावनी को जायज ठहराया है।
किरण रिजिजू ने गुरूवार को कहा कि सेना प्रमुख ने जो कहा है वह राष्ट्रीय हित में है। इसके खिलाफ काम करने वालों के साथ वैसा ही व्यवहार किया जाएगा जैसा कि उन लोगों के साथ होता है जो अपने कर्तव्य का पालन नहीं करते हैं।
ये भी पढ़े : PM आवास योजना की वेबसाइट से हटाईं मोदी और वेंकैया की तस्वीरें
उल्लेखनीय है कि सेना प्रमुख बिपिन रावत ने जम्मू कश्मीर में स्थानीय लोगों के शत्रुतापूर्ण व्यवहार के कारण ज्यादा संख्या में जवानों के हताहत होने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि राज्य में जो भी पाक और आईएसआई के झंडे दिखाकर दहशत का माहौल फैलाएगा उसको बख्शा नहीं जाएगा। उन्हें भी देशद्रोही माना जाएगा।