सुप्रीम कोर्ट को उम्मीद सरकार जल्द नियुक्त करेगी लोकपाल
नई दिल्ली (ईएमएस)। लोकपाल की नियुक्ति का मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उम्मीद है कि सरकार जल्द ही लोकपाल की नियुक्ति जल्द करेगी। कोर्ट ने मंगलवार को फिलहाल लोकपाल की नियुक्ति को लेकर आदेश जारी करने से इंकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि फिलहाल कोई आदेश जारी नहीं किए जाएंगे। कोर्ट 15 मई को मामले की सुनवाई करेगा। केंद्र की ओर से अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि नामचीन हस्ती की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया जारी है। वहीं कॉमन कॉज की ओर से प्रशांत भूषण ने कहा कि सरकार जानबूझकर नियुक्ति को लटका रही हैं। पिछली सुनवाई में केंद्र ने कहा था कि लोकपाल की नियुक्ति को लेकर मीटिंग हुई। केंद्र ने कहा सबसे पहले एमिनेंट जूरिस्ट की नियुक्ति करेगा, डीओपीटी ने सुप्रीम कोर्ट में अपना हलफनामा दाखिल किया। 1 मार्च की मीटिंग के बारे में भी बताया। हालांकि इस मीटिंग में मल्लिकार्जुन खड़गे नहीं गए थे।
इससे पहले केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि लोकपाल की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है। सरकार की ओर से अटॉर्नी जनरल ने कोर्ट को बताया कि एक मार्च को पीएम,सीजेआई, लोकसभा स्पीकर और एलओपी की नियुक्ति को लेकर बैठक है। फिलहाल कोई एलओपी नहीं है इसकारण विपक्ष में सबसे बडी पार्टी के नेता को बुलाया गया है। दरअसल कॉमन कॉज संगठन ने अवमानना याचिका दाखिल की है कि कोर्ट के आदेश के बावजूद देश में लोकपाल की नियुक्ति नहीं की गई है।27 अप्रैल 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने लोकपाल की नियुक्ति का मामले में फैसला सुनाते हुए कहा था कि लोकपाल एक्ट पर बिना संशोधन के ही काम किया जा सकता है। केंद्र के पास इसका कोई जस्टिफिकेशन नहीं है कि इतने वक्त तक लोकपाल की नियुक्ति को सस्पेंशन में क्यों रखा गया। लोकपाल की नियुक्ति बिना नेता विपक्ष के ही हो सकती है।