खबरेविदेश

सीरिया के खिलाफ रूस ने प्रस्ताव पर लगाया वीटो

संयुक्त राष्ट्र, 13 अप्रैल (हि.स.)। सीरिया में हाल में विद्रोहियों के ठिकाने पर हुए रासायनिक हमले की जांच में सहयोग को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पेश किए गए एक प्रस्ताव को रूस ने वीटो के बल पर रोक दिया। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

मलाला को मिली कनाडा की मानद नगरिकता

विदित हो कि अमरीका, ब्रिटेन और फ्रांस ने उक्त प्रस्ताव पेश किए थे। रूसी राजदूत व्लादिमीर सैफ्रोनकोव ने कहा कि वह इस बात पर आश्चर्यचकित हैं कि पश्चिमी देश जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे बिना ही सीरियाई नेता पर आरोप लगा सकते हैं।

बीबीसी के अनुसार, नैटो के महासचिव जेंस स्टॉल्टेनबर्ग के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने नागरिकों के नरसंहार के कुचक्र की आलोचना की और कहा कि सीरिया में गृहयुद्ध ख़त्म होना चाहिए। उन्होंने सीरिया राष्ट्रपति बशर अल असद को कसाई तक कह दया।

ट्रंप ने रसायनिक हमले पर रूस की प्रतिक्रिया को बेहद निराशाजनक बताते हुए कहा कि उनका सीरिया के सैन्य हवाई अड्डे पर मिसाइलें दागने का फ़ैसला सही था।

उल्लेखनीय है कि बीते सप्ताह सीरिया में किए गए कथित रासायनिक हमले में बड़ी संख्या में बच्चों समेत आम नागरिक मारे गए थे।

Related Articles

Back to top button
Close