सीआरपीएफ की टीम पर आतंकवादियों ने फेंका ग्रेनेड , 5 जवान घायल
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सीआरपीएफ की एक टुकड़ी पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका है जिसमें 5 जवान घायल हो गये हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
इससे पहले 3 सितंबर को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षाबलों की कथित गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई और एक घायल हो गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सुबह में पुलवामा के एक दर्जन से ज्यादा गांवों में घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया था.
अधिकारी के मुताबिक, अभियान के दौरान युवकों के एक समूह ने कुछ जगहों पर सुरक्षा बलों पर पथराव किया। गुस्सू गांव में झड़प के दौरान सुरक्षाबलों की गोलीबारी में दो लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया. उसमें से एक फयाज अहमद वानी को एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया. हालांकि वानी को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया.