मुंबई (ईएमएस)। सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ कल यहां खेले गये आईपीएल मैच के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करना भारी पड़ा है। सिद्धार्थ ने मयंक मार्कंडेय को पगबाधा आउट करने के बाद बल्लेबाज के सामने ही अति उत्साह में जश्न मनाना शुरु कर दिया था।
इस मामले को लेकर सिद्धार्थ को मैच रैफरी ने कड़ी फटकार लगायी है। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गये इस कम स्कोर वाले मैच में सनराइजर्स ने मुंबई को 31 रन से हराया था। बीसीसीआई के अनुसार सिद्धार्थ ने खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के लिये आईपीएल आचार संहिता के 2.1.4 के अंतर्गत लेवल एक का उल्लंघन करने का अपराध मान लिया है। आईपीएल आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन में मैच रेफरी का फैसला अंतिम और स्वीकार्य होता है।