साल 2017 सिंधु के लिए रहा शानदार , तीन खिताब जीते
नई दिल्ली, 19 दिसम्बर (हि.स.) । रियो ओलंपिक रजत पदक विजेता व भारत की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के लिए वर्ष 2017 काफी शानदार रहा। इस वर्ष सिंधु ने 6 टूर्नामेंटों में हिस्सा लिया, जिसमें से उन्होंने तीन टूर्नामेंटों में खिताबी जीत हासिल की और तीन में उपविजेता रहीं।
सिंधु ने जिन टूर्नामोंटों में खिताबी जीत हासिल की उनमें सैय्यद मोदी इंटरनेशनल, इंडिया ओपन और कोरिया ओपन हैं। इसके अलावा वह विश्व चैम्पिनशिप,हांगकांग ओपन और दुबई सुपर सीरीज में उपविजेता रहीं।
सिंधु ने सैयद मोदी इंटरनेशनल के खिताबी मुकाबले में इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का को मात्र 30 मिनट में 21-13, 21-14 से मात देकर खिताब जीता। इसके बाद उन्होंने इंडिया ओपन के खिताबी मुकाबले में स्पेन की कैरोलिना मारिन को 21-19, 21-16 से मात दी। कोरिया ओपन में सिंधु ने नोज़ोमी ओकुहारा को 22-10,11-21,21-18 से मात दी।
विश्व चैम्पिनशिप में सिंधु को नोज़ोमी ओकुहारा ने 19-21,22-20,20-22 से मात दी। प्रतिष्ठित हांगकांग ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिंधु को विश्व की नंबर वन चीन की ताई जु यिंग ने 18-21, 18-21 से मात दी। वहीं दुबई दुबई सुपर सीरीज में उन्हें जापान की शटलर अकाने यागामुची ने में 15-21, 21-12, 21-19 से मात दी।