रायपुर, 25 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेशव्यापी लोक सुराज अभियान के तहत बलरामपुर जिले के विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत सुलसुली समाधान शिविर में एक हजार 97 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया। सुलसुली कलस्टर के 10 ग्राम पंचायतों के पंचायत एवं ग्रमीण विकास विभाग द्वारा 463, राजस्व विभाग द्वारा 191, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा 158, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 100, उर्जा विभाग द्वारा 66, जल संसाधन विभाग द्वारा 25, कृषि विभाग द्वारा 25, वन विभाग द्वारा 24, शिक्षा विभाग द्वारा 17, पशुपालन विभाग द्वारा 05, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा 03, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार विभाग द्वारा 03 एवं समाज कल्याण विभाग, सहकारिता विभाग, खनिज विभाग व जेल विभाग द्वारा एक-एक आवेदनों का निराकरण किया गया।
बलरामपुर जिले में नवीन शिक्षा सत्र 2017 से कक्षा पहली के नवप्रवेशी बच्चों को जन सहयोग से निःशुल्क बस्ता वितरण किया जा रहा है। बलरामपुर जिले में इस अभियान को ’पंख’ नाम दिया गया है। निःशुल्क स्कूल बस्ता वितरण अभियान पंख का शुभारंभ जिले के तातापानी कलस्टर में 18 अप्रैल को संपन्न समाधान शिविर में जिला प्रशासन बलरामपुर-रामानुजगंज द्वारा जनसहयोग से किया गया है। इस मौके पर विधायक बृहस्पत सिंह उपस्थिति रहे। इस अभियान के द्वारा जिले के एक हजार 358 स्कूलों के 4 हजार 780 प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा पहली में दाखिला लेने वाले बच्चों को जनसहयोग से निःशुल्क बस्ता वितरण का लक्ष्य है।
लोकसभा स्पीकर ने दिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के काम में तेजी लाने के निर्देश
इस अभियान में जिले के छह विकासखण्डों के शिक्षा विभाग एवं उनके अमलों से 12 हजार स्कूल बस्ता, वन विभाग से 600, अन्य शासकीय विभाग से 400 और आम जन से 750 स्कूल बस्ता बच्चों को निःशुल्क वितरण के लिए प्राप्त हुआ है। तातापानी समाधान शिविर से शुरू हुआ इस अभियान के तहत अब तक विकासखण्ड बलरामपुर में दो हजार 100, राजपुर में एक हजार 800, शंकरगढ़ में एक हजार 500, रामचन्द्रपुर में दो हजार 200, वाड्रफनगर में दो हजार 500 तथा विकासखण्ड कुसमी में एक 900 स्कूल बस्ता कक्षा पहली के नवप्रवेशी बच्चों को दिया गया है।