Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली
संसद का मानसून सत्र 17 जुलाई से 11 अगस्त तक
नई दिल्ली, 26 जून (हि.स.)। राष्ट्रपति चुनाव के लिए होने वाले मतदान के मद्देनजर इस बार संसद का मानसून सत्र 17 जुलाई से प्रारम्भ होगा और उपराष्ट्रपति के लिए मतदान 11 अगस्त तक होगा। दोनों सदनों के निर्वाचित 772 सांसद अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। उपराष्ट्रपति के चुनाव में सभी 790 सांसदों में से 784 मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चार सीटें खाली पड़ी हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई सीसीपीए की बैठक में यह निर्णय लिया गया। यह बैठक राजग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के नामांकन दाखिल करने के बाद हुई थी।