संदेशों को पढ़ इंजीनियर्स कोर ने मनाया 75वां स्थापना दिवस
लखनऊ, 18 अक्टूब)। राजधानी स्थित सेन्ट्रल कमाण्ड में बुधवार को ‘ईगल्स’ के नाम से विख्यात सेना के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मेकेनिकल इंजीनियर्स कोर का 75वॉं स्थापना मनाया गया।
इस अवसर पर मध्य कमान के सेनाध्यक्ष ले. जनरल बीएस नेगी ने कोर के सभी सेवारत एवं सेवानिवृत सैन्यधिकारियों, जूनियर कमीशन्ड अधिकारियों, अन्य रैंकों के जवानों एवं उनके परिजनों को भेजे अपने संदेश प्रेषित किये।
ले. जनरल बीएस नेगी ने मध्य कमान के अंतर्गत आनेवाले परिक्षेत्रों में हथियार एवं उपकरण प्रणालियों के रखरखाव में अनुकरणीय योगदान के लिए ईगल्स की सराहना की। नेगी ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि यह कोर वर्तमान की चुनौतियों के अनुरूप हथियारों एवं उपकरण प्रणालियों की जटिलताओं से निपटने में अपनी अहम भूमिका निभायेगा।
इस मौके पर मध्य कमान के मेजर जनरल इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मेकेनिकल इंजीनियर्स एमजी मेजर जनरल जेएस सिदाना ने मध्य कमान के युद्ध स्मारक ‘स्मृतिका’ पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।