संगमनगरी पहुंची रानी मुखर्जी , पिता का किया अस्थि विसर्जन
इलाहाबाद, 23 अक्टूबर : बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री रानी मुखर्जी अपने दिवंगत पिता राम मुखर्जी का अस्थि कलश लेकर संगम में प्रवाहित करने सोमवार को संगमनगरी पहुंची। उनके साथ भाई राजा मुखर्जी और परिवार के अन्य लोग भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर उनका परिवार संगम तट पर मौजूद रहा लेकिन उनके पति आदित्य चोपड़ा नहीं थे। उन्होंने स्टीमर से संगम के बीच जाकर ने अस्थियां प्रवाहित कीं। राम मुखर्जी के पिता डायरेक्टर एवं प्रोड्यूसर थे, उनका निधन रविवार सुबह छह बजे मुंबई के एक अस्पताल में हुआ था। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
पत्नी के कहने पर युवक ने बाइक बेचकर बनवाया शौचालय
उनका अंतिम संस्कार रविवार दोपहर ही कर दिया गया था और सोमवार को संगम में अस्थि विसर्जन किया गया। राम मुखर्जी हिंदी और बंगाली सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर थे। उनके पिता रवींद्र मोहन मुखर्जी हिमालया स्टूडियो के फाउंडर्स में से एक थे। (हि.स.)।